Saawan Aa Gaya Lyrics – Neha Kakkar x Rohanpreet Singh

|


हो हो हो हो हो…

इतनी प्यारी प्यारी बात है
मुस्कुराने लगे हम
ये सोच के तुम आओगे
दीवाने हुए हम

कभी हम तुझको निहारें
कभी तेरा नाम पुकारें
करेंगे बैठ के बातें
कभी हम नदी किनारे

ये मौसम ख़ूबसूरत
जो हमको मिला गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तू जो आई रात दिन हो गया
चाँद पता नहीं कहाँ खो गया
जुगनू तेरे पीछे चलने लगे
ऐसा लगा कुछ ग़ज़ब हो गया

Hmm.. छत पर ये बादल बुलाए मुझे
पानी की बूंदें नचाए मुझे
बारिश में दो ही हैं चीज़ें पसंद
एक तू है और गर्म चाय मुझे Hmm..

तू मुझको नदी किनारे
जो मिलने आ गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

फूलों से कह दूँ के बरखा करें
जब भी वो मिलने आएंगे हमें
पंछी भी आके ज़मीं पे मिलें
तारे भी दिन में ही निकला करें

हो रांझो की घर से निकलने का मौसम
छुप के ज़माने से मिलने का मौसम
बरसे ये बादल भीगाए हमें
लो आया बहारों के खिलने का मौसम

ये कुदरत पे तेरे आने
का नशा छा गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

तेरे आने की ख़ुशी में
ये सावन आ गया
इश्क़ भरके बूँदों में
प्यार बरसा गया

हो हो हो हो हो…

गीतकार:
Rohanpreet Singh, Samay

google.com, pub-3964374056079339, DIRECT, f08c47fec0942fa0

Leave a Comment

%d bloggers like this: